उत्तर – पवन द्वारा उड़ाये गये बालू के कणों द्वारा अपरदन का कार्य धरातल से कुछ मीटर ऊँचाई तक अधिक होता है।

इस प्रक्रिया में पवन चट्टान के निचले भाग को घिस देती है।

परन्तु उसका ऊपरी भाग अप्रभावित रहता है और छतरी के आकार की भाँति खड़ा रहता है

जिसे छत्रक शिला कहते हैं।

By munna

One thought on “छत्रक शिला (Mushroom Rocks) क्या है ? यह किस स्थान पर होता है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *